मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसेल और पेलौल गांवों के बीच नाले पर बना अस्थायी डाइवर्सन गुरुवार को तेज जलप्रवाह में बह गया। खूंटी-सिमडेगा पथ पर पेलौल और बिचना के मध्य उच्च स्तरीय पुल के टूटने के बाद यह मार्ग छोटी गाड़ियों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा रहा था, लेकिन बारिश के चलते इसकी कमजोर संरचना जवाब दे गई।डाइवर्सन टूटने से हेसेल, माहिल, जो