सावन के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को शहर में जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा निकलेगी इस बार इस कावड़ यात्रा की थीम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता रहेगी इसके साथ ही इसके माध्यम से पंच परिवर्तन का संदेश भी दिया जाएगा पंच परिवर्तन में सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण नागरिक कर्तव्य और स्व का बोध शामिल है इस यात्रा में 484 गांव के युवा शामिल होंगे