मुरैना में आज बुधवार क़ो परिवहन विभाग ने स्कूल और यात्री बसों की सघन जांच की। 64 से अधिक वाहनों की जांच में 25 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। 8 स्कूल और 17 अन्य वाहन चालानी कार्रवाई के तहत ₹27,500 का जुर्माना वसूला गया। 2 वाहन जप्त कर सुरक्षा हेतु रखे गए। विभाग ने चेतावनी दी कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।