एक दिन पूर्व कैराना में ब्रिज के निकट पुलिस—प्रशासन की ओर से गोताखोरों को यमुना नदी में लगाया गया था। बताया जा रहा था कि यमुना नदी में सलमान निवासी मोहल्ला अफगानान हाल निवासी मोहल्ला खैलकलां ने अपने चार बच्चों के साथ पुल से छलांग लगाई। युवक अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से आहत था। युवक व उसके बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका।