पांडरासाली ओपी क्षेत्र के भोया सोसोबासा गांव में मां और बेटी के तालाब में डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिको में 30 वर्षीय सरिता बोदरा और उसकी 2 वर्षीय बेटी अस्मिता बोदरा शामिल है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम में मां और बेटी स्नान करने के लिए गांव के तालाब में गए हुए थे। स्नान करने का दौरान दोनों गहरा पानी में डूब गए।