गढ़ी उपखण्ड के गाव सुन्दनी में गांव मे तिरंगा नवयुवक मंडल द्वारा गणेश महोत्सव कार्यक्रम में गुरुवार रात्रिकालीन वागड़ी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।शुक्रवार सुबह 10बजे मिली जानकारी अनुसार जिसमें अरविंद पाटीदार द्वारा बाल विवाह पर,उपेन्द्र द्वारा पारवारिक समस्या, सुनील सन्नाटा द्वारा वीररस, रोमिल लाफर द्वारा हास्य व्यंग्य, आशीष कुमार द्वारा प्रस्तुतिया दी गई।