राजनागांव में रहने वाले सूरतराम खवसे, विनोद दाते ,विजय कुराडे,नत्थू महाजन ,रमेश साथहाते और संपत बोबडे के सुनने मकान में चोरो ने शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे से लेकर 3 तक चोरी की घटना को अंजाम दिया। शनिवार की दोपहर 3:30 पर सभी मकान मालिक ने बताया कि चोरों के पास से डंडे और चाकू थे। चोरों ने मकान की अलमारी में रखे सोने के आभूषण और नदी लेकर फरार हुए।