अलीराजपुर जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कट्ठीवाड़ा तपिश पांडे ने शुक्रवार शाम 5:00 बजे ग्राम आगलगोटा मे पानी में डूबकर मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कट्ठीवाड़ा तपिश पांडे ने बताया,आगलगोटा तहसील कट्ठीवाड़ा के मालसिंह पिता ढेडु उम्र 36 वर्ष की पानी में डूबकर मृत्यु हो जाने पर 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की