पलामू जिले के पांकी में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पांकी पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर लगे सेवा सदन अस्पताल का बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया है।