कौड़िया थाना क्षेत्र के महेशपुरवा गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद में पंकज राव ने राकेश शुक्ला को गाली देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बुधवार 6 बजे थाना अध्यक्ष ने बताया कि महेशपुरवा निवासी राकेश शुक्ला की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है।