रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के अलावड़ा कस्बे में मंगलवार शाम को एक अजीब घटना सामने आई। मालपुर रोड स्थित प्राचीन कुएं के पास श्याम सुंदर पुजारी की भैंस बंधी हुई थी। लगातार बारिश के कारण कुएं के किनारे की मिट्टी अचानक धंस गई। इससे वहां गहरा गड्डा बन गया और बंधी हुई भैंस भी उसमें गिर गई।बुधवार को दोपहर बारह बजे इस घटना की सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे।