भिंड जिले के दबोह बाजार के कोंच रोड पर लहर के SDM विजय यादव के निर्देश पर दबोह नगर परिषद के सीएमओ अतुल रावत ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों का अतिक्रमण हटवाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है दरअसल लहार SDM विजय यादव पर शिकायत पहुंच रही थी कि दबोह बाजार के कोच रोड पर बीच सड़क पर रेत गिट्टी डालकर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी