ग्रामीणों के द्वारा विभाग को पूर्व में भी अवगत करवाया गया था वही ग्रामीणो के आक्रोश व माँग की खबर को हमने प्राथमिकता से लगाया जिसमे खबर का असर देखने को मिला वही जिला अस्पताल की टीम लिम्बई गांव में पंहुची है और जो लोग जंगली जानवर द्वारा काटे गए थे उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है एसडीएम के अनुसार कल शाम को वन विभाग की टीम आई थी।