इस्लामपुर में नौशाद भाई के रहवासी मकान में बहुत बड़ा सांप निकला जिसे देख घरवाले डर गए और स्नेक कैचर मुबारिक को फोन पर सूचना देकर बुलवाया बड़ी मशक्कत के बाद में स्नेक कैचर मुबारिक ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया है स्नेक कैचर मुबारिक ने मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग जानकारी देते हुए बताया कि सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है