कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस और लूट के वांछित आरोपी के बीच रोमांचक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के आरोपी सुमित पासी को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने तुरंत घायल आरोपी को जिला अस्पताल मंझनपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।