दशहरा पाड़ा गांव में ट्रक में बाइक को चपेट में ले लिया दो बहन और दो भाई घायल, परिजनों ने बताया कि खुशबू पुत्री अर्जुन राजपूत अर्जुन नरेश पुत्र अर्जुन निवासी ओधारजी का पाड़ला का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और काजल पत्नी निखिल निवासी कोहाला का प्राथमिक उपचार किया गया।