ग्राम पंचायत लतार की सरपंच कुंती बाई के पुत्र अजय रौतेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अजय रौतेल शासकीय कन्या आश्रम में चपरासी के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, वह मंगलवार की सुबह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। परिजनों ने देर शाम तक खोजबीन की। इसी दौरान मृतक की बहन घर के अटारी में जाकर देखा तो फांसी पर झूला युवक मिला।