दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत लालबर्रा क्षेत्र में बाघ का शव मिलने के मामले ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया था। इस घटना से संबंधित वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में लापरवाही और अनुपस्थित रहने पर वनपाल टीकाराम हनोते एवं वनरक्षक हिमांशु घोरमारे पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जानकारी के अनुसार दोनों कर्मचारी 3 अगस्त से ही अनुपस्थित हैं।