नगर पंचायत के गांव हरीसिंहपुर में गत कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही वरसात कर कारण जलभराव की समस्या हो गई है। इस कारण स्कूली बच्चों को घुटनों तक गंदे पानी मे घुसकर स्कूल जाना पड़ रहा है।कई बच्चे स्कूल जाते ही नहीं है जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, और वे शारीरिक खतरों का सामना भी कर रहे हैं।छोटे बच्चे जब पानी में घुसकर, घुटनों तक गहरे पानी से होकर.....