कोटखाई के अंतर्गत, गुम्मा बाघी रोड कोठी के पास लहासा गिरने के कारण बाधित हो गया है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही सेब सीजन लगातार जारी है लेकिन मार्ग के बंद रहने से किसान बागवान चिंता में आ गए हैं। वही वीरवार 11 बजे एसडीएम कोटखाई ने क्षेत्र के लोगों से बरसात के मौसम में संभलकर गाड़ी चलाने की अपील की है।