रामनगर तहसील अंतर्गत तपेसिपाह मजरे कोरिन पुरवा गांव में सरयू नदी जमीन की कटान कर रही। शासन प्रशासन अलर्ट है। नदी धीरे-धीरे कृषि योग भूमि को निगलते हुए गांव के किनारे पहुंच रही है। आज शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे देखा गया नदी कटान कर रही है ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग के द्वारा बोरियों में मिट्टी भरकर नदी किनारे लगाई गई है। शासन प्रशासन अलर्ट है।