ईद उल मिलाद उन्नबी (बारह बफात) का भव्य जुलूस सुगिरा में मस्जिद में ईद उल मिलाद उन्नबी (बारह बफात) के शुभ अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। दोपहर 3 बजे हाफिज द्वारा नवाज अदा करने के बाद मस्जिद से एक जुलूस निकाला गया। जुलूस मस्जिद से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए गांव भ्रमण के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान हिंदू मुस्लिम भाईचारा भी देखने को मिला।