लोकायुक्त की टीम ने जिला सहकारी समिति मोहगांव के प्रबंधक सोहेल खान को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते आज गुरुवार की दोपहर 2 बजे रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी प्रबंधक ने खाल्हे गिठौरी गांव के निवासी नरेंद्र कुमार मसराम से रिश्वत मांगी थी। यह राशि उनके पिता प्रताप सिंह मसराम के खाते में 1 लाख रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) स्वीकृत करने के लिए मांगी गई थी। पीड़ित कि