विशेष राजस्व महा अभियान के तहत सोमवार को एक बजे दिन में नानपुर के बहेड़ा पंचायत भवन में सीओ सुमित कुमार यादव के देखरेख में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व से संबंधित दाखिल खारिज, बंटवारा, परिमार्जन नामांतरण सहित 50 आवेदन दिया गया जिसका मौके पर आन लाइन किया गया।