जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते गढ़ी विधान सभा चिड़ियावासा कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में दर्जनों गावों मे भारी बारीश के चलते मक्का और सोयाबीन कि फसले पानी मे डूबने से नष्ट हो हो चुकी हे। गुरुवार शाम 5:00 बजे पब्लिक एप की पड़ताल के दौरान सड़क किनारे स्थित सभी खेत जलमग्न हो कर सरोवर मे तब्दील हो चुके हे।