रांची स्थित मेन रोड से रविवार देर रात करीब दस बजे विजयादशमी की पूर्व संध्या पर आरएसएस का विशेष शतक नाद घोष पथ संचलन का आयोजन किया गया। आरएसएस का विशेष शतक नाद घोष पथ संचलन जयपाल सिंह पार्क से शुरू होकर चडरी तालाब होते हुए फिरायालाल और शहीद चौक से होते हुए सम्पन्न हुआ, जिसमें 100 घोष वादकों ने भाग लिया।