शुक्रवार 12:00 बजे बारह रबीउल अव्वल पर कोहर गड्डी चौराहे पर जुलूस निकाला गया। जुलूस मदीना मस्जिद से शुरू हुआ जो हाजी डीह होते हुए कुकर भूकवा चौराहे पर पहुंचा जुलूस में बच्चे युवा बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने आपसी भाईचारे एवं शांति के लिए दुआ की, मस्जिद के इमाम ने कहा यह दिन पूरी दुनिया के लिए रहमत का संदेश लेकर आता है।