शहर में एक और बदहाल सड़कों के कारण जहां वाहन चालक दुखी है तो वहीं दूसरी ओर खस्ताहाल ट्रैफिक व्यवस्था ने उनकी जान पर आफत ला दी है। चाहे पुराना बस स्टैंड क्षेत्र हो, गांधी मूर्ति का इलाका आज सोमवार शाम 6:45 बजे शहर के कस्टम चौराहा क्षेत्र में ऐसा जाम लगा कि कई घंटे तक वहानधारी फंसे रहे।