खीरों थानाक्षेत्र के,निहस्था गाँव निवासी,पति-पत्नी ने,रविवार को,एसपी ऑफिश पहुंच कर शिकायतीपत्र देते हुए,हिंदू व्यक्ति नितिन अवस्थी ने बताया कि,गांव के पास की ही रहने वाली एक मुस्लिम महिला से,उसने विवाह किया है।जिस पर महिला के परिजनों द्वारा दोनों को,जान से मारने की धमकी दी जा रही है।जिसको लेकर थाने में शिकायत की गई,लेकिन पुलिस ने पीड़ित का ही चालान कर दिया।