मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम गुबरेल और भुताई कलेक्टर शिलेंद्र सिंह पहुंचे जहां उनके द्वारा प्रगतिशील किसान कैलाश पवार की ब्लूबेरी एवं g9 केले की खेती का निरीक्षण किया गया इस दौरान किसान के नवाचार की सहाराना की ब्लूबेरी की खेती जिले में एक नया प्रयोग है इस मॉडल को अन्य किसानों तक पहुंचने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।