गुना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टोरिया के सरखंडी गांव में आजादी के 75 साल बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। 25 अगस्त को ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर कहा, गांव और आदिवासी दलित परिवारों की बस्ती के बीच नदी है जिस पर पल नही है। महिलाए स्कूली बच्चे ग्रामीण रस्सी और पेड़ के सहारे जान जोखिम में डालकर रोज पार करते है। सरकार प्रशासन से पुल बनाने मांग की है।