शुक्रवार को थाना जनकपुरी पर दो पक्ष आपसी झगड़े की शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान एक पक्ष के एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वीपी की समस्या बताई। फिलहाल उसकी हालत सामान्य है। वहीं, घटना के बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं।