मनेरी निवासी देवेन्द्र कुमार सदाराम घोरमारे और योगेश मेश्राम दोनो मोटर सायकल वाहन क्रमांक एमपी 50/जेडएफ 4508 पर सवार होकर घोटी की तरफ जा रहे थे, शराब के नशे में धुत उक्त मोटर सायकल चालक ने तेज रफतार से वाहन चलाते हुए लांजी निवासी चंद्रप्रकाश बंबुरे को टक्कर मारकर घायल कर दिया, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज प्रारंभ कर दिया।