पीलीभीत जनपद के हजारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हजारा फार्म, भरजूनियां फार्म तथा सिद्धनगर के पास शारदा नदी ने एक बार फिर से भू-कटान शुरू कर दिया है। वर्षों बाद दोबारा आरंभ हुआ यह सिलसिला किसानों के लिए गंभीर संकट का कारण बन गया है। नदी का तेज बहाव लगातार उपजाऊ भूमि और खड़ी फसलों को अपनी चपेट में ले रहा है। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता जा रहा है।