मंगलवार अपराह्न करीब 2 बजे रामचंद्रपुर नेताजी आई हॉस्पिटल से 100 नेत्र मरीज ऑपरेशन कराकर सकुशल नाला लौटे।मालूम हो कि नाला डिग्री कॉलेज में व्यवस्थापक गणेश चन्द्र मित्र के सौजन्य से आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान ऑपरेशन के लिए 100 मरिज को ऑपरेशन के लिए रामचंद्रपुर नेताजी आई हॉस्पिटल ले जाया गया था, आज मंगलवार को पुन: 50 मरिज ऑपरेशन हेतू भेजे गए|