बराड़ा में दशहरा मेला देखने आए राजोखेड़ी निवासी शेर सिंह की बाइक चोरी हो गई,15 अक्तूबर को शिकायत पर बराड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। शिकायत में राजोखेड़ी के शेर सिंह ने दोपहर 3:00 बजे अक्टूबर को वह बाइक पर बराड़ा में दशहरा मेला देखने आया था। वह बाइक को एक जगह पर खड़ी कर मेले में चला गया। जब वापस आया तो बाइक गायब थी।