नवाबगंज के गांव सिरमौर बांगर स्थित नूरानी मस्जिद से यौमे पैदाइश के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस को सबसे पहले नयागनीपुर स्थित मस्जिद तक ले जाया गया। वहां फैजाने आला हजरत कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। जुलूस में शामिल लोगों ने विभिन्न नारे लगाए। इनमें देखो मेरी नबी की शान बच्चा-बच्चा है। कुर्बान जुलूसे मोहम्मदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।