आज 27 अगस्त बुधवार शाम करीब 4 बजे रामनगर की विधायक भागीरथी देवी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्टालिन ने बिहारवासियों को सफाईकर्मी कहकर अपमानित किया है। यह बयान निंदनीय है और पूरे बिहार की अस्मिता पर चोट है। भागीरथी देवी ने कहा सफाईकर्मी मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, चोरी नहीं करते।