उत्तराखंड ऊर्जा आवटसोर्स श्रम संगठन ने एसडीएम खुमाड़ सल्ट को ज्ञापन दिया है।जिसमें बीते 6 माह से श्रमिकों को वेतन नहीं मिलने की शिकायत की है।अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने शुक्रवार साढ़े 5बजे के आसपास जानकारी दी है।कि यदि श्रमिकों का रूका हुआ भुगतान शीघ्र सबंधित ठेकेदारों द्वारा नही किया गया तो अगामी 3सितम्बर से तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।