रांझी होम्योपैथी डॉक्टर एके घोष के साथ 1 लाख 25 हजार रु की ठगी हो गईं।पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।डॉक्टर ने रविवार सुबह 8 बजे बताया की उनके पास वीडियो कॉल आई जिसने अपना नाम सतीश कुमार इंडियन आर्मी मे होना बताया।उसने कैम्प में आये हुए बच्चो के चेकअप की बात कही और गूगल अकाउंट में 40 रु डाले और क्लिक करने कहा।क्लिक किया तो खाते से रु कट गए।