बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे शामली कलेक्ट्रेट पर एमएलसी मोहित बेनीवाल ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर मीडियाकर्मियों से वार्ता की। एमएलसी ने कहा कि जब जब देश विपत्ति के हालातों में घिरा है, तब तब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आपदा में अवसर तलाशे गए हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ के कुछ निश्चित समय तक परिणाम देखने को मिल सकते हैं, लेकिन दूरगामी नहीं।