भानपुरा चंबल चौराहे पर आदिवासी भील समाज ब्लॉक भानपुरा द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। मुख्य मांगों में आदिवासियों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने, भानपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की शासकीय ID से निजी दुकानों पर गरीब लोगों से की जा रही अवैध वसूली को तत्काल बंद कराने तथा संबंधित सचिव एवं सहायक सचिव पर कार्यवाही की मांग शामिल रही।