गोमिया एवं डीवीसी बोकारो थर्मल में स्मार्ट मीटर को लेकर नीति वापसी की मांग की जा रही है।स्मार्ट मीटर के खिलाफ कर्मचारियों, मजदूरों और पेंशनरों ने इस नीति को वापस लेने की मांग चारो ओर की जा रही है।शुक्रवार को दिनभर कर्मचारियों, मजदूरों और पेंशनरों ने प्रदर्शन के माध्यम से डीवीसी प्रबंधन से इस नीति को वापस लेने की मांग किया जा रहा है।समय लगभग साढ़े चार बजे।