तिजारा डिस्कॉम के सहायक अभियंता कुलदीप शर्मा ने रविवार सुबह 7 बजे बताया कि तिजारा में आज सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 132 केवी ग्रिड सबस्टेशन पर मरम्मत और रखरखाव कार्य किया जाएगा।इस दौरान 132 केवी मेन बस और 33 केवी मेन बस की मरम्मत की जाएगी। इसमें तिजारा, इसरोदा,कोटकासिम, मालियारजाट, भिंडुशी,हिंगवाहेड़ा, शाहबाद,आदिनाथ फीडर शामिल है।