कोतवाली नगर क्षेत्र के,सारस चौराहे पर हाईवे के दोनों तरफ खड़े,दो दर्जन से अधिक वाहनों का,एसपी के निर्देश पर शनिवार को,सीओ सिटी के नेतृत्व में,यातायात प्रभारी ने बड़ी कार्यवाही की है।यहां दो दर्जन से अधिक,वाहनों का चालान किया गया और,जुर्माना वसूला गया है।प्रभारी ने बताया है,कि यह,अभियान लगातार जारी रहेगा लगातार,हादसों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।