खरगोन जिले की गोगावां जनपद मुख्यालय में पसरी गंदगी और मक्खियों से परेशान रहवासियों का रविवार को आक्रोश फुट पड़ा। बार, बार शिकायत के बाद भी सफाई नही होने से नाराज रहवासियों ने रविवार को 1 बजे खरगोन- सनावद मार्ग पर उतरकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कई बार पंचायत में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।