रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन के पास 21 अगस्त को बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ जा रहे सलमान पर नकाबपोश दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में सलमान घायल हो गया था। जिसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे। दोनों बदमाशों ने एक लाख रुपए की सुपारी लेकर हमला किया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।