आलीराजपुर जिला कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार दोपहर 3:00 बजे कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम हॉल में की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो आदिवासी अंचलों की स्थानीय जरूरतों और समस्याओं पर केंद्रित रहेगा।