फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के सिजौली गांव में बारिश में दो कच्चे मकान रहे जिसमें एक वृद्ध की दबकर मौत हो गई,59 वर्षी शिवनारायण पुत्र सत्यनारायण सिंह के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,पड़ोस के एक घर औऱ गिर गया जिसमें प्रभा गुप्ता पति रमेश gupta दोनो दबकर घायल हो गए।