श्रावस्ती के बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने भिनगा मे बताया की उल्लास कार्यक्रम के तहत श्रावस्ती मे निरीक्षरों के लिए एक योजना चलाई जा रहीं है।जितने भी निरीक्षर हैं उनको खोजकर साक्षर बनायेगें। इसके लिए 10 निरीक्षरों पर एक वालेंटियर का चयन किया जायेगा। उसके लिए अलग से कक्षाएं चलाई जाएगी।